सेंसेक्स 400 अंक उछला, 15,000 के ऊपर चढ़ा निफ्टी

मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुझान बना हुआ है। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 50,700 के ऊपर चला गया और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 15,000 के ऊपर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स सुबह 9.32 बजे बीते सत्र से 358.17 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 50,655.06 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 113.15 अंकों यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 15,032.25 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 441.32 अंकों की तेजी के साथ 50,738.21 पर खुला और 50,776.48 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 50,591.50 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 145.30 अंकों की तेजी के साथ 15,064.40 पर खुला और 15,064.80 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 15,014.20 रहा।

बाजार के जानकार बताते हैं कि एशिया के अन्य बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है।

पिछले सप्ताह जारी जीडीपी के आंकड़ों से भी निवेशकों में तेजी का माहौल है क्योंकि भारत की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से निकलकर तीसरी तिमाही में सकारात्म वृद्धि दर को हासिल कर चुकी है।

–आईएएनएस

पीएमजे-एसकेपी