सेना प्रमुख नरवणे ने काठमांडू का सांस्कृतिक दौरा किया

काठमांडू, 5 नवंबर (आईएएनएस) तीन दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचने के बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने काठमांडू घाटी में सांस्कृतिक स्थलों का दौरा किया।

अपने नेपाली समकक्ष जनरल पूर्ण चंद्र थापा के निमंत्रण पर बुधवार को काठमांडू पहुंचे जनरल नरवणे, सीमा विवाद के कारण पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बाद नेपाल का दौरा करने वाले सर्वोच्च भारतीय अधिकारी हैं।

काठमांडू पहुंचने के बाद जनरल नरवणे और उनके प्रतिनिधिमंडल ने देवी कुमारी या जीवित देवी की पूजा करने के लिए बसंतपुर दरबार स्क्वायर क्षेत्र का दौरा किया, जो अपनी क्लासिक वास्तुकला के लिए जाना जाता है।

उन्होंने पारंपरिक नेपाली टोपी को भी पहना, जिसे ढाका टोपी के नाम से जाना जाता है।

प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिष्ठित हिंदू मंदिर पशुपतिनाथ मंदिर का भी दौरा किया।

नेपाल सेना के अनुसार, नरवणे को गुरुवार को नेपाल सेना के जनरल पद की मानद रैंक से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी द्वारा उन्हें राष्ट्रपति कार्यालय में एक समारोह के दौरान यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

नेपाल और भारत के बीच साल 1950 से एक दूसरे के सेना प्रमुख को मानद उपाधि देने की ऐतिहासिक परंपरा रही है।

वह इस उपाधि से सम्मानित होने वाले 18वें भारतीय सेना प्रमुख होंगे।

साथ ही गुरुवार को दोनों सेना प्रमुख प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, इस दौरान वे विभिन्न द्विपक्षीय, सैन्य और सुरक्षा मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

वहीं जनरल नरवाणे शुक्रवार सुबह नेपाल सेना के शिवपुरी स्टाफ कॉलेज जाएंगे।

वह अपनी यात्रा को पूरा करने से पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मिलेंगे।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी