सैमसंग ने भारत में स्मार्ट मॉनिटर लॉन्च किया

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। सैमसंग ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में 28,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर अपना नया स्मार्ट मॉनिटर लॉन्च किया।

स्मार्ट मॉनिटर दो मॉडल में उपलब्ध है। पहला मॉडल एम7 है, जो 32-इंच स्क्रीन साइज में अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन (यूएचडी) रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। दूसरा मॉडल एम5 है, जो 27 इंच स्क्रीन साइज के साथ फुल एचडी (एफएचडी) रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है।

सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंटरप्राइज बिजनेस के उपाध्यक्ष पुनीत सेठी ने एक बयान में कहा, सैमसंग में, हम प्रभावशाली नवाचारों (इनोवेशन) को लाने में विश्वास करते हैं और हमारा नया स्मार्ट मॉनिटर इसका एक उदाहरण है।

सेठी ने कहा कि उपभोक्ताओं को अब अलग-अलग उपयोगों के लिए अलग-अलग स्क्रीन के बीच चयन नहीं करना होगा, क्योंकि स्मार्ट मॉनिटर यह सब एक साथ लाता है और काम करने एवं सीखने से लेकर मनोरंजन के लिए लचीलापन प्रदान करता है।

कंपनी का कहना है कि नए मॉनिटर पीसी और स्मार्टफोन दोनों के लिए कई कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करते हैं।

यूजर्स टैप व्यू, ऐप कास्टिंग, स्क्रीन मिररिंग या एप्पल एयरप्ले 2 का उपयोग करके अपने निजी मोबाइल उपकरणों को केवल एक साधारण टैप से जोड़ सकते हैं।

मॉनिटर इन-बिल्ट नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, एप्पल टीवी और अन्य ओटीटी ऐप के साथ पेश किया गया है।

यह यूजर्स को अपने ब्लूटूथ से जुड़े कीबोर्ड और माउस की मदद से सीधे मॉनिटर से क्लाउड पर दस्तावेजों को देखने, संपादित करने और सहेजने की अनुमति देता है।

रिमोट एक्सेस यूजर्स को पीसी से वायरलेस तरीके से और दूरस्थ रूप से फाइलों को एक्सेस करने या लैपटॉप से कंटेंट देखने की भी अनुमति देता है।

सैमसंग स्मार्ट मॉनिटर अब सैमसंग शॉप, अमेजन और प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम