सॉथबीज डायमंड्स ने किया नए कलेक्शन का अनावरण

 नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| सॉथबीज डायमंड्स ने इस शरद ऋतु में 23 वर्षीय जोसेफ रामसे द्वारा डिजाइन किए गए एक नए कलेक्शन का अनावरण किया है। इस नए कलेक्शन मैरी में वर्ल्ड-क्लास डायमंड्स को चुनकर बेहद ही सुंदर आठ नए डिजाइंस बनाए गए हैं।

 इस नए कलेक्शन में ब्लू, पिंक, येलो और व्हाइट डायमंड्स हैं। यह कलेक्शन हाउट काउचर (फैशन श्रेणी) के प्रति रामसे के आकर्षण और न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के उनके लगातार दौरे से प्रेरित है। न्यूयॉर्क का यह संग्रहालय ही वह जगह है जहां नवजागरण काल के शानदार कपड़ों और पुरानी मूर्तियों की फ्लोइंग ड्रैपरी से उन्हें प्रेरणा मिलती है।

एक टेलर व इंजीनियर जोसेफ रामसे ने कहा, “दुनिया के बेहतरीन डायमंड्स तक सॉथबीज की शानदार पहुंच है और इस तरह के बहुमूल्य चीजों को लेकर काम करना वाकई में सम्मान की बात है। हर एक डिजाइन स्वयं उसी स्टोन से प्रेरित है। मैं चाहता था कि ये गहने केवल देखने में ही खूबसूरत न हों बल्कि इन्हें पहनने पर भी लोगों को खुशी मिले। इनमें एक अलग तरह का आकर्षण है जिसे छुए बिना आप महसूस नहीं कर सकते।”

इसमें सिर्स रिंग, द डैम रिंग, द निम्फ इयररिंग्स और द पैडलॉक ब्रेसलैट शामिल हैं।

हांगकांग में स्थित हांगकांग कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र में 3 से 7 अक्टूबर के बीच ये आभूषण देखने को मिलेंगे।