सोनी को मिला एक्स1 रेसिंग लीग का प्रसारण अधिकार

मुम्बई, 14 नवंबर (आईएएनएस)| सोनी पिक्चर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसपीएन) ने गुरुवार को कहा कि उसने दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी बेस्ड मोटरस्पोर्ट लीग-एक्स1 रेसिंग लीग का प्रसारण अधिकार हासिल कर लिया है। इसमें एक्स1 रेसिंग ईस्पोर्ट्स का भी प्रसारण अधिकार शामिल है।

एक्स1 रेसिंग लीग का पहला संस्करण 30 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक नई दिल्ली में आयोजित होगा और इसके बाद इसके दूसरे चरण का आयोजन 7-8 दिसम्बर को चेन्नई में होगा।

उल्लेखनीय है कि फ्रेंचाइजी बेस्ड मोटरस्पोटर्स प्रतियोगिता-एक्स1 रेसिंग लीग के पहले संस्करण के लिए 30 विदेशी और घरेलू चालकों को छह टीमों में शामिल किया गया है।

महान एफ1 चालक निकी लाउदा के बेटे मथायस को दिल्ली फ्रेंचाइजी (एडी रेसिंग) ने अपने साथ जोड़ा जबकि भारत के अर्जुन मैनी और गौरव गिल को क्रमश: बेंगलुरू (बेंगलोर रेसिंग स्टार्स) और दिल्ली टीम ने अपने साथ शामिल किया।

इस लीग का आयोजन 30 नवम्बर से 1 दिसम्बह तक नई दिल्ली के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होना है और इसके बाद सात से आठ दिसम्बर तक इस का आयोजन चेन्नई के मद्रास रेस ट्रैक पर होगा।

इस लीग के लिए हर टीम में चार चालक और कारें होंगी। चार चालकों में एक इंटरनेशनल मेल, एक इंटरनेशनल फीमेल, एक इंडिया इंटरनेशनल और एक डोमेस्टिक रेसर होगा। प्रत्येक रेस 30 मिनट की होगी और प्रति दिन तीन यूनीक टीम बेस्ड रेस फारमेंट होंगे।