सोनी ने लॉन्च किए वायरलेस नॉइज कैंसिलिंग हेडफोन

 नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)| सोनी इंडिया ने सोमवार को अपने वायरलेस नॉइज कैंसिलिंग डब्ल्यूएच-एक्सबी900एन को भारत में 16,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया।

  हेडफोन सभी सोनी सेंटर और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में उपलब्ध रहेंगे।

डिवाइस स्पर्श नियंत्रण के साथ आता है और यूजर्स को प्ले, पाउज, गो बैक, गानों को बदलने और वॉल्यूम समायोजित करने के लिए सही इयरकप पर टचपैड को स्वाइप करने की सुविधा देता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि गूगल असिस्टेंट और अमेजॉन एलेक्सा का इस्तेमाल कर के यूजर्स वाइस कंट्रोल की मदद से अपने पंसद के गीतों को इसके माध्यम से सुनने के साथ-साथ आवाज कम या अधिक कर सकते हैं।

हेडफोन की बैटरी 30 घंटों तक चल सकती है (संगीत सेटिंग्स पर निर्भर करता है) और इसे यूएसबी केबल के जरिए चार्ज किया जा सकता है।

सोनी ने दावा किया है कि हेडफोन में जल्द चार्ज करने का फंक्शन है, जिसके कारण यह दस मिनट की चार्जिग पर एक घंटे तक चल सकता है।