सोनोवाल ने आत्मसमर्पण किए एनडीएफबी कैडरों को 4-4 लाख रुपये की मदद दी

गुवाहाटी, 19 जनवरी (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के 1279 आत्मसमर्पण करने वाले कैडरों को यहां चार-चार लाख की सहायता राशि सौंपी।

गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री सोनोवाल ने राज्य में शांति और प्रगति सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल होने वाले पूर्व युद्धरत लोगों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा, शांति के बिना, राज्य और लोक कल्याण के सर्वांगीण विकास के लिए कोई काम नहीं किया जा सकता है।

असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नई दिल्ली में 27 जनवरी, 2020 को केंद्र सरकार के साथ बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद, पिछले साल 30 जनवरी को चार एनडीएफबी गुटों के 1,615 कैडरों ने अपने हथियार डाल दिए थे।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके