सोन्या कालभोर गैंग के दो गुंडों को पुलिस ने देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

पुणे : पुणे समाचार
सोन्या कालभोर गैंग के दो गुंडों को देशी पिस्तौल के साथ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को पेट्रोलिंग करने के दौरान गुप्त खबरी द्वारा इन दो गुंड़ों के बारे में जानकारी मिली थी, दोनों आरोपियों के पास घातक हथियार मौजूद हैं। इस मामले में क्राइम ब्रांच की गुंडास्कॉड उत्तर विभाग की टीम ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने अजय विलास कालभोर (उम्र 25, निवासी कालभोर, पिंपरी) और तिरुपति उर्फ बाब्या शिवाजी जाधव (उम्र 24, निवासी चिंचवड) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस कर्मचारी तानाजी गाडे को गोपनीय खबरी द्वारा खबर मिली थी कि दोनों आरोपियों ने देशी पिस्तौल और कारतूस अपने घर में छुपाकर रखा हुआ है, गुंडास्कॉड उत्तर विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर ब्रम्हानंद नाईकवाडी ने दोनों के खिलाफ पिंपरी कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त करके अपनी टीम के साथ आरोपियों के घर की तलाशी ली, दोनों के पास दो देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस कुल मिलाकर 55 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ ग्रामीण पुलिस और पुणे शहर पुलिस में गंभीर मामले दर्ज हैं।

यह कारवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, क्राइम प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त पंकज डहाणे, सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम 2) संजय निकम के मार्गदर्शन में पुलिस निरिक्षक ब्रम्हानंद नाईकवाडी, सहायक पुलिस निरिक्षक गणेश पवार, पुलिस सब इंस्पेक्टर पोपटराव गायकवाड व कर्मचारी तानाजी गाडे, राजनारायण देशमुख, भालचंद्र बोरकर, प्रदीप शेलार, दीपक भुजबल, रमेश भिसे, किरण चोरगे, अतुल मेंगे, निलेश शिवतरे, दत्ता फुलसुंदर, नरेंद्र सोनावणे, शीतल शिंदे व पिंपरी पुलिस स्टेशन के पुलिस सब इंस्पेक्टर सागर पाटिल, वाजे खोडदे, येवले, चौधरी ने की।