सोशल मीडिया जरूरी है, लेकिन निजता भी महत्वपूर्ण : अमायरा

मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ और ‘प्रस्थानम’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री अमायरा दस्तूर का कहना है कि वह वर्चुअल और वास्तविक जीवन में तालमेल बिठा कर चलने में भरोसा करती हैं। इसके साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर छोटी बातचीत से अधिक सामने बैठ कर लोगों से देर तक बातें करना पसंद है। सोशल मीडिया को लेकर अमायरा ने आईएएनएस से कहा, “मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो उन पार्टियों में जाकर सामाजिक बनने की कोशिश करते हैं, जहां कई सितारे मौजूद रहते हैं, क्योंकि मैं इससे बहुत विपरीत हूं। इसके अलावा मैं लोगों से फिल्म के सेट पर जुड़ना पसंद करती हूं, अभिनय के बारे में बात करना पसंद करती हूं, फिल्माने के तौर-तरीकों को देखती हूं और बड़े सितारे जैसे संजय दत्त सर और मनीषा कोईराला जी के साथ बातचीत करना पसंद करती हूं। फिल्म के सेट पर रहने के दौरान मैं सबसे ज्यादा खुश रहती हूं।”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “जब मैं काम नहीं कर रही होती तब उस दौरान मुझे यात्रा करना अच्छा लगता है, खास कर सोलो ट्रिप पर, जहां मैं अपना बैग पैक करती हूं और वहां चल देती हूं, जहां मुझे नए व्यंजन, संस्कृति और लोगों के बारे में जानने का मौका मिले। हां बिल्कुल मैं सोशल मीडिया से जुड़े रहना चाहती हूं, लेकिन मैं वह आखिरी इंसान बनना चाहती हूं जो कभी कभी तस्वीरें पोस्ट करता हो, वह भी इसलिए ताकि थोड़ा बहुत लाइक मिल जाए।”

राजकुमार स्टारर ‘मेड इन चाइना’ में जल्द नजर आने वाली अभिनेत्री ने आगे कहा, “मेरे ख्याल से सोशल मीडिया पर ज्यादा नजर आने के साथ ही, अपनी निजता बनाए रखना भी काफी महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि मैं अगर अपनी जिंदगी सिर्फ सोशल मीडिया पर ही जीती हूं, तो अपने वास्तविक काम, जो अभिनय है, उसमें अपने प्रशंसकों को कुछ खास नहीं दे पाऊंगी। मुझे उन्हें थोड़ा स्पेस देना होगा, जिससे वे मेरे प्रदर्शन से मुझे ढूंढ़ सकें।”