सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान नाव के पलट जाने से 2 डूब गए

बलिया, 22 फरवरी (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो स्ट्रीम करते समय नाव पलट जाने से दो लोगों की झील में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बांसडीह क्षेत्र के मेरिटार गांव के छह युवक रविवार को सुरहा ताल में एक नाव पर सवार थे और एक द्वीप की ओर बढ़ रहे थे। कुछ युवा अपनी सवारी का आनंद ले रहे थे और फेसबुक पर लाइव होकर अपनी आउटिंग रिकॉर्ड कर रहे थे।

नाव पर सवार यात्री उसपर उछल कुद कर रहे थे, जिसके कारण नाव पलट गई और छह युवक डूबने लगे।

मल्लाहों ने युवकों को झील में डूबने से बचाया।

दो लोगों की हालत गंभीर थी, और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां अनुज गुप्ता (25) और दीपक गुप्ता (26) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम