स्टीमाक ने क्वालीफायर्स से पहले खिलाड़ियों की रिकवरी पर जोर दिया

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान और ओमान के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबलों से पहले भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक का मानना है कि खिलाड़ियों की रिकवरी सबसे अहम है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अभी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में विभिन्न क्लबों के लिए खेलकर आए हैं।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने स्टीमाक के हवाले से बताया, “खिलाड़ी सीधा मैच खेलकर आ रहे हैं और हमारा ध्यान उनके जल्द से जल्द रिकवर होने पर केंद्रित है ताकि वह तरोताजा होकर मैदान पर उतरें। हमारी मेडिकल टीम खिलाड़ियों को आई छोटी-मोटी चोट को ठीक कर रही है।”

स्टीमाक ने कहा, “हम कैम्प में हर सेकेंड का उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं और लड़कों ने भी अबतक साकरात्मक प्रतिक्रिया दी है।”

भारतीय टीम के अनुभवी डिफेंडर अनस एडाथोडिका का कहना है कि वे चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

अनस ने कहा, “क्लब के लिए खेलने के बाद, अब राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का समय है। हम पूरी जोर लगाने के लिए तैयार हैं। घर से बाहर होने वाले मुकाबले हमेशा मुश्किल होंगे, लेकिन हमें मौकों का फायदा उठाकर काम पूरा करना होगा।”