स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण तंत्र में सुधार पर काम कर रही सरकार : मंत्री

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को यहां कहा कि सरकार स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण तंत्र में सुधार पर काम कर रही है। टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा अगली नीलामी के लिए उच्च स्पेक्ट्रम कीमतों की शिकायत की है। इस लिहाज से इस बयान की काफी अहमियत मानी जा रही है।

प्रसाद ने यह बयान इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2019 (आईएमसी) के उद्घाटन सत्र के दौरान दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसी साल अगली स्पेक्ट्रम नीलामी होगी।

प्रसाद द्वारा मूल्य निर्धारण में सुधार पर दिए गए बयान से पहले भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने सत्र को संबोधित किया। इस दौरान भारती ने कहा कि ट्राई द्वारा निर्धारित आधार मूल्य वैश्विक कीमतों की तुलना में अधिक है।

प्रसाद ने यह भी कहा कि सरकार ‘राइट्स ऑफ वे’ (आरओडब्ल्यू) मुद्दों के समाधान के लिए भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वह राज्यों के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाएंगे, ताकि आरओडब्ल्यू मुद्दों को हल करने पर चर्चा की जा सके।