स्वयं सहायता समूहों पर 1 मई से सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध: पंकजा मुंडे

औरंगाबाद: पुणे समाचार
किशोरियों तथा महिलाओं के स्वास्‌थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने ‘अस्मिता- स्वच्छता व आरोग्याचा आयाम (अस्मिता- स्वच्छता एवं स्वास्थ्य आयाम)’ योजना प्रारंभ की है। इसी के तहत गाँवों में 1 मई से केवल पाँच रुपयों में 13 सैनटिरी नैपकिन्स का सेट उपलब्ध कराया जाएगा। गाँवों के महिला बचत समूहों-स्वयं सहायता समूहों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और उनके माध्यम से यह योजना लागू की जाएगी। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने दी।

औरंगाबाद में बचत समूहों के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जिस समाज में नीर और नारी सुरक्षित हैं, वही समाज आगे बढ़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मराठवाड़ा को अकालमुक्त करने और वहाँ कन्या जन्म दर में वृद्धि करने के यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं। यदि 70 साल पहले ही इसकी शुरुआत हो गई होती तो आज ऐसे हालात न होते। भाजपा सरकार के कार्यकाल में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘माझी (मेरी) अस्मिता’ तथा ‘जलयुक्त शिवार’ योजनाओं को लागू किया गया जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।