स्वीडन में कोरोना मामलों में तेजी के बाद सख्ती की तैयारी

स्टॉकहोम, 17 फरवरी (आईएएनएस)। स्वीडिश सरकार ने बुधवार को ड्राप्ट कानून पेश किया, जो आंशिक लॉकडाउन सहित कोरोना प्रसार की नई लहर का मुकाबला करने के लिए नए उपायों को सक्षम करेगा।

नए आंकड़ों के अनुसार, स्वीडन के छह काउंटियों में वायरस का प्रसार तेजी से होने लगा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि ऐसे संकेत भी हैं कि ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट स्वीडन में तेजी से फैल रहे हैं।

स्वास्थ्य और सामाजिक मंत्री लीना हैलेनग्रेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, संक्रमण के प्रसार में इजाफा देखने को मिल रहा है, जो बेहद चिंताजनक है। कोरोनावायरस के तीसरा लहर चिंताजनक है।

उन्होंने कहा, स्वीडिश समाज में आंशिक बंद अब जरूरी हो गया है।

लोग इस तरह के उपायों के लिए तैयार रहें, सरकार द्वारा जनवरी में पेश किए गए महामारी कानून में संशोधन की जरूरत देखी।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके