हमें ईमेल कर मुद्दे बताएं, विधानसभा में उठाएंगे : स्टालिन

चेन्नई, 24 जून (आईएएनएस)| द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने सोमवार को तमिलनाडु के लोगों से कहा कि वह उन्हें अपने वे मुद्दे ईमेल करें, जिसे 28 जून से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में उठाया जाना चाहिए। स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा, “हर आवाज मायने रखती है और सुने जाने की अधिकारी है। आगामी 28 जून से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में, द्रमुक सुनिश्चित करेगा कि हमारी सामूहिक चिंताएं, जैसे जल संकट, किसान संकट और बेरोजगारी पर चर्चा की जाए।”

उन्होंने लोगों को संबोधित कर लिखा, “आप के अनुसार और क्या मुद्दे हैं (आपके क्षेत्र के मुद्दों को मिलाकर) जिन पर विधानसभा में तत्काल ध्यान देने की जरूरत है? हमें वॉयसआफटीएन एट डीएमके डॉट इन पर मेल भेजें।”