हरियाणा विधानसभा चुनाव : 90 सीटों पर मतदान शुरू

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| भाजपा शासित हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। 1.83 से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के संचालन में मामूली रुकावट के बाद पूरे राज्य में मतदान तेज गति से शुरू हुआ।

राज्य भर के मतदाताओं को सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंचते देखा गया। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

एक चुनावी अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, “मतदान प्रक्रिया शुरू होने में किसी देरी की कोई रिपोर्ट नहीं है।”

मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

105 महिलाओं सहित कुल 1,169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। एक उम्मीदवार ट्रांसजेंडर है।