हवलदार खुद जुए के अड्डे पर तीन पत्ती खेलते पाया गया

केडगाँव में जुएँ के अड्डे पर छापा

पुणे : पुणेसमाचार
दौंड तहसील के केडगाँव में एक महिला द्वारा चलाए जा रहे जुएँ के अवैध अड्डे पर छापा मारकर यवत पुलिस ने क्लब चलाने वाली महिला और एक पुलिस हवलदार के साथ दस लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिन्हें गिरफ्तार किया गया हैं, उनके नाम है- पूनम हंबीरराव जगदाले ( रहवासी पिसेवस्ती), पुलिस हवलदार मोहन किसन चांदगुडे, कालिदास बबन शेलके (र. यवत तह. दौंड जि पुणे), केरु गणपत काले (र. हंगेवाडी तह. श्रीगोंदा जि. अहमदनगर ), दत्तात्रय शिवा ताकवने ( र. पारगाव तह. दौंड जि. पुणे), मंदार किसन डोंबाले( र. बोरीपार्धी तह. दौंड जि.पुणे), राहुल बाबुराव मोटे (र. न्हवरा तह. शिरूर जि.पुणे, ), संदीप मोहन हंडाल ( र. खोपोड़ी तह. दौंड जि.पुणे ), आनंदा बालु मेमाणे (र. केड़गाँव तह. दौंड जि. पुणे) और संदीप राजाराम ननावरे( र. बोरीपार्धी तह. दौंड जि. पुणे )।
यवत के पुलिस निरीक्षक धन्यकुमार गोड़से ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि केड़गाँव के पिसेवस्ती परिसर में पूनम जगदाले नामक महिला यह अड्डा चलाती है, जहाँ लाखों रुपयों का जुआँ खेला जाता है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने पिसेवस्ती में अचानक छापा मारा तब क्लब चलाने वाली महिला के साथ अहमदनगर जिले के बेलवंडी पुलिस स्टेशन में पदस्थ पुलिस हवलदार मोहन किसन चाँदगुडे भी वहाँ जुआँ खेलता पाया गया। हवलदार और उस महिला के साथ पुलिस ने अन्य आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दस लोग वहाँ तीन पत्ती पर पैसा लगाकर खेल रहे थे। उनके पास से जुएँ का सामान और तीन मोटर साइकल मिलाकर एक लाख तीन हज़ार छह सौ चालीस रुपए का सामान जब्त किया गया है।

यवत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुआँ खेलते पाया जाने वाला पुलिस हवलदार किसन चाँदगुड़े मूलत: बारामती तहसील के सुपे का रहने वाला है। इन दिनों वह बीमारी का कारण बताकर छुट्टी पर था।