हांगकांग में कोरोना के 33 नए मामले

हांगकांग, 27 फरवरी (आईएएनएस)। हांगकांग में शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 33 नए मामले सामने आए, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 10,983 हो गई है, इसकी जानकारी सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन (सीएचपी) ने शनिवार को दी।

सीएचपी ने अपने ब्रिफिंग में कहा कि नए मामलों में 31 मामले स्थानीय प्रसारण के हैं।

सीएचपी के संचारी रोग शाखा के प्रमुख चुआंग शुक-क्वान ने कहा कि पुष्टि की गई मामलों में से लगभग आधे मामले त्सिम शा त्सुई के एक रेस्तरां में फैलने से संबंधित हैं, जिसमें अब तक कुल 34 संक्रमणों की सूचना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चिंगू ने कहा कि दैनिक नए मामलों की बढ़ती संख्या के कारण, लूनर न्यू ईयर के बाद रिबाउंड की उम्मीद की जा रही है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके