हिमाचल से दिल्ली भेजी जाएगी ऑक्सीजन

शिमला, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुरोध पर, हिमाचल से नई दिल्ली तक ऑक्सीजन की आपातकालीन आपूर्ति की व्यवस्था करने पर सहमति हुई है।

अपने दिल्ली समकक्ष को लिखे पत्र में, ठाकुर ने कहा कि राज्य नई दिल्ली में उभर रही स्थिति को लेकर चिंतित है । हमें दिल्ली सरकार को हर संभव मदद देने में खुशी होगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अधिकारी राज्य से ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था के लिए अतिरिक्त उद्योग निदेशक, हिमाचल प्रदेश से संपर्क कर सकते हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केजरीवाल ने हिमाचल सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

–आईएएनएस

एमएसबी/एएनएम