फ़िल्म ‘पद्मावत’ के लिए रणवीर को मिलेगा ‘दादा साहेब फाल्के एक्सेलेंस पुरस्कार “

नई दिल्ली : रणवीर सिंह के लिए ये साल काफी बढ़िया साबित हो रहा है। फिल्म पद्मावत में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। खबर है कि पद्मावत में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें ‘दादा साहेब फाल्के एक्सेलेंस अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। रणवीर ने इस फिल्म में ‘अलाउद्दीन खिलजी’ का किरदार निभाया था।

दादा साहब फाल्के एक्सेलेंस पुरस्कार समिति

दादा साहब फाल्के एक्सेलेंस पुरस्कार समिति ने इसकी घोषणा की है। पुरस्कार देने वाली संस्था ने घोषणा करते हुए कहा, हमें ये ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी की यादगार भूमिका निभाने के लिए उन्हें दादा साहब फाल्के एक्सेलेंस अवॉर्ड 2018 के लिए श्रेष्ठ अभिनेता के रूप में चुना गया है।

रणवीर के साथ अनुष्का शर्मा

रणवीर के अलावा अनुष्का शर्मा को भी एक निर्माता के रूप में सफल फिल्में बनाने के लिए दादासाहेब फाल्के एक्सेलेंस अवॉर्ड 2018 से नवाजा जाएगा। अनुष्का ने एनएच 10, फिल्लौरी और परी जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया है।