रिलीज के पहले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई ‘ओडियान’

तिरुवनंतपुरम, 11 दिसंबर (आईएएनएस)| सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओडियान’ शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार है। इसके निर्देशक ने बताया कि यह पहले ऐसी मलयालम फिल्म है, जो रिलीज के पहले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। विज्ञापन फिल्म निर्माता वी.ए.श्रीकुमार मेनन जो ‘ओडियान’ से बतौर फीचर फिल्मकार के रूप में आगाज कर रहे हैं, उन्होंने इस बारे में मंगलवार को फेसबुक पेज पर लिखा।

उन्होंने लिखा, “हमारी ‘ओडियान’ राइट्स और वर्ल्डवाइड प्री-बुकिंग के साथ रिलीज के पहले 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है। आपका सबका समर्थन, प्रोत्साहन और शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद।”

फिल्म में मोहनलाल तीन अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी काले जादू के प्रयोग के इर्द-गिर्द घूमती है।

इसमें प्रकाश राज और मंजू वारियर भी हैं।