ट्रंप के कॉलेज से पढ़ाई करने वाले पायलट को मिलेगी राजस्थान की कमान? 

जयपुर : समाचार ऑनलाइन – पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है। वैसे मध्यप्रदेश में अब भी पेंच फंसा हुआ है। भाजपा-कांग्रेस दोनों आगे-पीछे चल रही हैं। वहीं राजस्थान में सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा जोरों पर है। हालांकि अभी तक पार्टी ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। उधर, अशोक गहलोत के अनुभव को देखते हुए उन्हें भी मुख्यमंत्री पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है।

सचिन पायलट चुनाव प्रचार के दौरान युवाओं के फेवरेट बन गए थे। सचिन की उम्र मात्र 41 वर्ष है और यदि फैसला उनके पक्ष में आता है, तो पहली बार इतनी कम उम्र का नेता राज्य की कमान संभालेगा।

पायलट ने दिल्ली के एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ली और  स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। जिसके बाद उन्होंने आईएमटी कॉलेज गाजियाबाद से मार्केटिंग में डिप्लोमा किया। फिर 2002 में अमेरिका जाकर उन्होंने वहां के व्हार्टन स्कूल ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से एमबीए की डिग्री हासिल की। यहां से डिग्री हासिल करना अपने आप में किसी खिताब से कम नहीं है। बता दें कि सचिन पायलट जिस कॉलेज से पढ़े हैं उसी कॉलेज से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पढ़ाई की थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इवांका ट्रंप, टेस्ला के एलन मस्क, बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफे, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, अनिल अंबानी और आदित्य मित्तल जैसी बड़ी हस्तियों ने यहां से पढ़ाई कर एक अलग मुकाम हासिल किया है।