1 डॉलर रिश्वत पर लगा इतना जुर्माना कि चौंक जाएंगे आप

सिंगापुर : समाचार ऑनलाइन – सिंगापुर से एक डॉलर की रिश्वत लेने के आरोप में दो फोर्कलिफ्ट ड्राइवरों पर इतना भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है, जिसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते। चेन जिलियांग (47) और झाओ युकुन (43) शहर के ही एक बंदरगाह पर फोर्कलिफ्ट ड्राइवर का काम करते हैं। उन्होंने काम के दौरान 1 डॉलर की रिश्वत ली थी, जिसके बाद सिंगापुर के एंटी करप्शन विभाग ने दोनों पर एक लाख डॉलर (सिंगापुरी) का जुर्माना लगाया। साथ ही उन्हें 6 महीने जेल की सजा भी सुनाई गई है।

इस मामले में विभाग का कहना है कि राशि चाहे जो भी होकिसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिंगापुर के कानून के मुताबिकभ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर  दोषी को लाख डॉलर (सिंगापुरी) और अधिकतम पांच साल जेल की सजा सुनाई जाती है।