डॉलर के मुकाबले 1 पैसा मजबूत होकर 70.48 पर खुला रुपया

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – देसी मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में सोमवार को थोड़ी मजबूती रही। रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से एक पैसा मजबूत होकर 70.48 पर खुलने के बाद 70.47 पर बना हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी आने से रुपये को सपोर्ट मिला है।

डॉलर में दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले भी कमजोर हुआ है। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत की माप करने वाला डॉलर इंडेक्स 0.04 फीसदी फिसलकर 95.225 पर बना हुआ था।

कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि दिसंबर कच्चे तेल के दाम में नरमी रहने से भारत में परिवहन ईंधन के भाव में काफी कमी आई जिससे दिसंबर में महंगाई में नवंबर के मुकाबले कमी आ सकती है।