टॉवर और डीलरशिप दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – धोखाधड़ी के आए दिन सामने आ रहे नए- नए मामलों की कड़ी में दो मामले और जुड़ गए हैं। इनमें से एक मामले में एमआरएफ टायर की डिलरशीप दिलाने के झांसे में चार लाख 30 हजार 800 रुपये और दूसरे मामले में खुली पड़ी जमीन पर मोबाइल टॉवर लगवाने के झांसे में पांच लाख 19 हजार 50 रुपए की ठगी की गई है। दोनों मामलों में वाकड़ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
रमेश मच्छिन्द्र आल्हाट (44, निवासी वाकड, पुणे) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उन्हें एमआरएफ टायर की डीलरशिप लेनी थी। इसके लिए उन्होंने एक मई को www.mrffranchise.com इस वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद उन्हें 9804502568, 9804415883, 9764221555 इन मोबाइल नँबरों से फोन आये और उन्हें एक बैंक एकाउंट नँबर देकर उसमें पैसे जमा कराने को कहा गया। रमेश ने अपनी पत्नी और अपने बैंक एकाउंट से 20 मई तक चार लाख 30 हजार 800 रुपये जमा कराए। इसके बाद भी डीलरशिप संबन्धी कोई कार्यवाही नहीं की गई। खुद को ठगा पाकर रमेश ने वाकड़ पुलिस में संबंधितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
दूसरे मामले में उत्तम शंकर ओगले (61, निवासी कालेवाडी, पुणे) नामक बुजुर्ग ने वाकड़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि, उनकी आलंदी में जमीन है, वहां मोबाइल टावर खड़ा करवाने और भारी किराया दिलाने का झांसा 8607996878, 8607679694 इन मोबाइल नँबरों से दिया गया। उनके कहे अनुसार ओगले ने सम्बन्धितों ने उनसे पांच लाख 19 हजार 50 रुपये ऐंठ लिए। मगर इसके बावजूद मोबाईल टावर लगवाने संबन्धी कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही उनके पैसे लौटाए गए। खुद को ठगी का शिकार पाकर ओगले ने वाकड़ पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।