छत्तीसगढ़ में 10 नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी

बीजापुर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने यहां बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं। मुठभेड़ अब भी जारी है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, “भैरमगढ़ थाने के माड़ क्षेत्र में गुरुवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए। साथ ही 11 हथियार भी मिले हैं। मुठभेड़ अब भी जारी है ।”

जानकारी के मुताबिक, “बीती रात पुलिस को इंद्रावती नदी के आसपास नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस दल को रवाना किया गया था, जिसके बाद यहां सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।”