जेट एयरवेज से मुआवजे में मांगे 30 लाख और बिजनेस क्लास के 100 वाउचर

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी
कॉकपिट क्रू का केबिन एयर प्रेशर को कंट्रोल करने वाला स्विच ऑन न करना जेट एयरवेज को महंगा साबित होने के आसार नजर आ रहे हैं। जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर फ्लाइट में सवार एक यात्री ने एयरलाइन से 30 लाख रुपये का मुआवजा और 100 अपग्रेड वाउचर की मांग की है। इस यात्री ने एयरलाइन पर देखभाल में कमी का आरोप लगाया है। गुरुवार के हादसे के बाद उसे अन्य चार यात्रियों के साथ इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा यात्री ने उड़ान का वीडियो भी शेयर करने की धमकी दी है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7a2e263c-bd78-11e8-866b-5bcfc20d9dc8′]
दरअसल, गुरुवार की सुबह जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर उड़ान को टेकऑफ के बाद मुंबई वापस उतारना पड़ा, क्योंकि टेकऑफ के दौरान क्रू केबिन प्रेशर को बरकरार रखने का स्विच दबाना भूल गया था, जिसकी वजह से 166 में से 30 यात्रियों की नाक और कान से खून बहने लगा, और कुछ को सिरदर्द की शिकायत हुई। नतीजन टेकऑफ के बाद वापस मुंबई उतारना पड़ा था। नागरिक उड्डयन के महानिदेशालय के अनुसार, एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है। जेट एयरवेज़ की उस उड़ान के क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
[amazon_link asins=’B07C6WPD7G,B00EB4PIEY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’919d4b49-bd78-11e8-a2c6-b38da7f5868c’]
कानून के तहत अगर कोई यात्री किसी एयरलाइन से यात्रा के समय घायल होता है तो एयरलाइन को उसे मुआवजा देना होता है। एक यात्री ने दावा किया है कि जेट एयरवेज ने यात्रियों का ध्यान नहीं रखा। ऐसे में उसे 30 लाख रुपये का मुआवजा और 100 अपग्रेड वाउचर दिए जाएं ताकि वह इकोनॉमी श्रेणी के टिकट पर बिजनेस श्रेणी में यात्रा कर सके। इसके अलावा यात्री ने उड़ान का वीडियो भी शेयर करने की धमकी दी है।