सोलापुर शहर में स्वाइन फ्लू के 109 मामले 

अब तक 9 मरीजों की मौत 
सोलापुर:पुणे समाचार – सोलापुर शहर में स्वाइन फ्लू के 109 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीमारी से अब तक 9 लोगों की मौत होने से लोगों में घबराहट है। मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने जल्दी-जल्दी में 5 हजार कैप्सूल और 500 टीका खरीदा है। महापौर शोभा बनशेट्टी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए तुरंत उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
पिछले तीन-चार महीने में सोलापुर शहर में स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकुन गुनिया सहित अन्य रोगों ने तेजी से अपना पांव पसारा है। डेंगू पर नियंत्रण करने की कोशिश में जुटे प्रशासन के सामने स्वाइन फ्लू एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हो गई है। इसे लेकर नागरिकों में भय पसर गया है। पिछले दो दिनों में दो लोगों की मौत होने के बाद बुधवार को महापौर शोभा बनशेट्टी ने स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। संतोष नवले को अपने कक्ष में बुलाकर स्वाइन फ्लू से निपटने के उपाय करने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। नवले ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में स्वाइन फ्लू के 109 पॉजिटिव  मरीज सामने आए हैं। इलाज के बाद में इनमें से 6 मरीज घर चले गए हैं जबकि 37 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक स्वाइन फ्लू से 9 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध 35 फॉगिंग मशीनों और एक वेहिकल माउंटेड द्वारा फव्वारणी की जा रही है।