बिजली गिरने से 11 की मौत, 540 घर क्षतिग्रस्त  

लखनऊ | समाचार ऑनलाइन

उत्तर प्रदेश में बारिश का प्रकोप जारी है। राज्य के 11 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने के चलते करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात घायल हुए हैं। इसके अलावा, मंगलवार को आसमान से गिरी आफत ने 540 घरों को भी नुकसान पहुँचाया है, इस घटना में कई मवेशी घायल हुए हैं।

[amazon_link asins=’B06XR1N3Y5,B0792ZK1Z8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’be724893-9590-11e8-b2a8-3b1482a281c3′]

जानकारी के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने से खीरी में एक, रायबरेली में एक, फर्रुखाबाद में दो, लखनऊ में एक, कानपुर देहात में एक, बहराइच में दो, बारांबकी में एक, सीतापुर और सुल्तानपुर में एक-एक ऐसे कुल 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 घायल हुए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो खतरनाक मकानों को चिन्हित करके उन्हें खाली करवाएं। इसके साथ ही अधिकारियों को तत्काल वित्तीय और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए हैं।