वसई में मां के गहने के लिए 11 वर्ष का लड़का लुटेरे से भिड़ा, स्थानीय लोगों की मदद से लुटेरा पकड़ा गया 

समाचार ऑनलाइन – विरार में एक 11 वर्षीय लड़के ने मां के गहने बचाने के लिए लुटेरे  के साथ भिड़ने की घटना सामने आई है. मंगलवार की दोपहर विरार के पश्चिम के ए बी इस्टेट परिसर में यह घटना घटी. लड़के के हिम्मत की वजह से चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली है.

घर में अकेले लुटेरे से मुकाबला किया
मंगलवार की दोपहर दिव्या महाड़िया अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए गई हुई थी. इस दौरान दिव्या का बेटा मनीष महाडिक घर में अकेले था।  घर में उसे अकेला देखकर एक शातिर लुटेरा घर में घुस गया. लड़के को धमका कर वह घर से गहने लेकर जा रहा था.
लेकिन लुटेरे के हाथ में मां के गहने देखकर मनीष ने हिम्मत बनाया और लुटेरे को रोकने का प्रयास किया। खुद से बड़े और शरीर से मजबूत लुटेरे के हाथ से गहने छीन कर मनीष ने शोर मचाना शुरू किया। इसी दौरान दिव्या महाडिक घर पहुंच गई.

सोसायटी के लोगों ने पकड़ा
इसके बाद लुटेरे को  पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन लुटेरा वहां से भाग गया. इसके बाद सोसायटी के लोगों ने शोर मचाकर लुटेरे का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। नागरिकों ने लुटेरे की जमकर धुनाई की. इसका हाथ बांधकर रखा और पुलिस को सौंप दिया।

7 से 8 सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है
कब्जे में आया लुटेरा शातिर बदमाश है. पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि  उसने अब तक 7 से 8 सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दिया है. 11 वर्ष के लड़के की हिम्मत से एक शातिर लुटेरा पकडे जाने पर उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है .