118 वर्ष पुराने नंबर प्लेट का एक करोड़ से अधिक में हुई नीलामी, जाने इसके पीछे की कहानी

मुंबई, 17 नवंबर आज तक आपने महंगी गाड़ियों लक्सरी गाड़ियों के बारे में बहुत सुना होगा।  लेकिन आज हम आपको एक ऐसा नंबर प्लेट के बारे  में जानकारी देंगे जिसकी नीलामी एक करोड़ रुपए से अधिक में हुई है।  1902 साल के विंटेज नंबर प्लेट की नीलामी यूके में 1 करोड़ 26 लाख रुपए में हुई है।  इस नंबर प्लेट की कीमत दुनिया किसी भी महंगी स्पोर्ट्स कार की तुलना में अधिक है। लेकिन इस नंबर प्लेट एक अलग बात है।

इस नंबर प्लेट के पीछे हैं दशकों की बातें 
शुरुआत में 1902 में यह नंबर प्लेट ख़रीदा गया था।  यह नंबर प्लेट केवल  संख्या या प्लेट को लेकर ही नहीं है बल्कि दशकों की पुरानी बाते जुडी हुई है।
प्लेट पहले बर्मिंघम में 1902 में बेचा गया था।  इसे चार्ल्स थॉम्पसन नाम के व्यक्ति ने ख़रीदा था।  उस वक़्त ऑटोमोबाइल काफी दूर की बात थी।  यह नंबर प्लेट काफी अलग था।  जिस वाहन में यह नंबर प्लेट लगाया गया उस वाहन पर लोग हमेशा ध्यान देते थे।
1955 में चार्ल्स के निधन के बाद यह नंबर प्लेट बैरी थॉम्पसन को दिया गया।  बैरी की 2017 में निधन हो गया।  यह प्लेट उन्होंने जग्वार ऑस्टिन ए 35, मिनी और फोर्ड कोर्टीना पर लगाया गया था।  इस प्लेट का Silverston Auctions दवारा हाल ही में नीलामी की गई। यह  नंबर प्लेट खरीदने वाले का नाम गुप्त रखा गया।  लेकिन जिस कीमत में इस प्लेट की बिक्री हुई उसे लेकर लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।