12वीं की परीक्षा से पहले सभी राज्यों को टीका उपलब्ध कराए केंद्र : पंजाब के मंत्री

चंडीगढ़, 25 मई (आईएएनएस)। पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार को 12वीं कक्षा की परीक्षाओं पर निर्णय लेने से पहले सभी राज्यों को आवश्यक कोविड टीके उपलब्ध कराने चाहिए।

सिंगला ने कहा कि शिक्षकों के साथ बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों का टीकाकरण करने की सख्त जरूरत है।

उन्होंने कहा कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन पर भी उचित ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

सिंगला ने छात्रों और अभिभावकों की चिंताओं को उठाते हुए कहा कि जब तक सभी हितधारकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती, तब तक परीक्षाएं आयोजित नहीं की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र को छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को निर्देश जारी करना चाहिए।

–आईएएनएस

एएनएम