गोयल गंगा के ऑफिस से चुराए 12 लाख रुपए

पुणे | समाचार ऑनलाइन – बंद फ्लैट में आसानी से चोरी करनेवाले चोर अब अपनी जान जोखिम में डालकर सेंधमारी करने लगे। पुणे के प्रसिद्ध बिल्डर गोयल गंगा के बंडगार्डन परिसर इलाके में मौजूद ऑफिस में चोर पाइप के सहारे चढ़कर छठवें मंजिला से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने तकरीबन 10 से 12 लाख रुपए की कैश चोरी की है। आज सुबह इस घटना का खुलासा हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस मामले में बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने का काम शुरू है।

मॉडल युवती की हत्या के पीछे दोस्त की साज़िश , सूटकेस में शव बरामद

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e0299e01-d12c-11e8-ae31-71d860cf4487′]

प्राप्त जानकारी अनुसार बंडगार्डन इलाके में ब्ल्यु नाइक होटल के पास बहुमंजिला इमारत के छठवें मंजिला पर गोयल गंगा बिल्डर का ऑफिस है। यह ऑफिस में सेंधमारी कर 10 से 12 लाख रुपए की चोरी करने की घटना घटी। चोर पाइप चढ़कर टेरेस पर गए। उसके बाद वहां से पाइप के जरिए छठवें मंजिला पर स्थित ऑफिस की खिड़की के पास आए। खिड़की से अंदर ऑफिस में दाखिल हुए। साथ ही ड्रावर में रखे 10 से 12 लाख रुपए कैश चुराकर फरार हो गए। चोरों द्वारा सीसीटीवी का वायर तोड़ने की वजह से जांच में दिक्कत आ रही है। इस चोरी में चोरों ने ऑफिस के अंदर दाखिल होने के लिए पाइप का सहारा लेने की बात से पुलिस भी ताजुब्ब में रह गए।

[amazon_link asins=’B01HQ4O12A’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f482d076-d12c-11e8-ad7a-810efb51da12′]

युवक का पैसों से भरा बैग लेकर फरार

शरीर पर कुछ गंदा लगा होने का बहाना कर युवक की 50 हजार रुपए की बैग लेकर अज्ञात चोर फरार हो गया। यह घटना सोमवार सुबह 12 बजे के करीब कामधेनु इस्टेट के सामने घटी। इस मामले में चेतन रेवी (36, हडपसर) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवायी है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चेतन रेवी ने कल सुबह बैंक ऑफ महाराष्ट्र के हडपसर शाखा से 50 हजार रुपए निकाले थे। उन्होंने यह पैसे सैक में रखकर उषा किरण हॉस्पिटल की ओर सड़क से पैदल जा रहा था। तभी एक अज्ञात शख्स पास आया और कपड़े पर कुछ लगा है ऐसा बताकर ध्यान भटकाकर चोर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।

[amazon_link asins=’B01LX3A7CC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ff198a02-d12c-11e8-b1e4-93080710ce2b’]