12 पीआई, 13 एपीआई और 50 पीएसआई के तबादले

लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर जारी हुए आदेश
पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय में मची खलबली
पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव के करीब आते ही पुलिस महकमे में तबादलों का दौर चल पड़ा है। पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के अधिकारियों के मामले में क्या होगा इसकी उत्सुकता थी, क्योंकि गत वर्ष 15 अगस्त से यह नया आयुक्तालय अस्तित्व में आया है। बीती रात महकमे में तब खलबली मच गई जब एक साथ 12 पीआई (पुलिस निरीक्षक), 13 एपीआई (सहायक निरीक्षक) और 50 पीएसआई (उपनिरीक्षक) के आंतरिक तबादले किए गए।
जिन पीआई के तबादले किए गए हैं उनमें भानुदास जाधव (एसपीआई तलेगांव दाभाडे से क्राइम ब्रांच यूनिट 2), सुधाकर काटे (क्राइम ब्रांच यूनिट 2 से एसपीआई तलेगांव दाभाडे), अमरनाथ रामचंद्र वाघमोडे (एसपीआई निगडी से ट्रैफिक), राजेंद्र पांडूरंग कुंटे (एसपीआई भोसरी एमआयडीसी से कंट्रोल रूम), भीमराव एन. शिंगाडे (विशेष शाखा से एसपीआई निगडी अतिरिक्त कार्यभार), विवेक वी मुगलीकर (एसपीआई चिखली से साइबर सेल), श्रीराम बळीराम पोल (क्राइम ब्रांच से एसपीआई चिखली अतिरिक्त पदभार), शंकर वामनराव अवताडे (चिखली से देहूरोड ट्रैफिक), सतिश पवार (देहूरोड ट्रैफिक से एसपीआई आलंदी), आर.पी. चौधर (एसपीआई आलंदी से कंट्रोल रूम), उमेश औदुंबर तावसकर (ट्रैफिक ब्रांच से ट्रैफिक कंट्रोल रूम), सतिश विठ्ठलराव नादुरकर (पीआई भोसरी एमआयडीसी से एसपीआई अतिरिक्त पदभार) का समावेश है।
ट्रांसफर किए गए एपीआई में निलेश जगन्नाथ जगदाले ( चिखली से हिंजवडी), संतोष बलीराम पाटील (वाकड से तलेगांव दाभाडे), गणेश बालकृष्ण खारगे (भोसरी से सांगवी), साधना शंकरराव पाटील (तलेगांव एमआयडीसी से आलंदी), सपना अतुल देवतले (हिंजवडी से भोसरी), अभिजीत मधुकर जाधव (चिंचवड से वाकड), चंद्रकांत विनायक जाधव (चिंचवड से चाकण), रोहिणी तुकाराम शेवाले (चिंचवड से चिखली), शाहिद सय्यद पठाण (देहूरोड से चिंचवड), नारायण ज्ञानोबा सस्ते (वाकड से ट्रैफिक), रामदास झुंबर मुंढे (पिंपरी से ट्रैफिक), अर्जून गुरुदाल पवार (देहूरोड से चाकण), उद्धव रायसिंग खाडे (चाकण से पिंपरी) शामिल हैं।
इसके अलावा जिन पीएसआई के ट्रांसफर किए गए हैं उनमें योगेश गजानन रामेकर (हिंजवडी से देहुरोड), कविता नागेश रुपनर (हिंजवडी से भोसरी एमआयडीसी), संगिता जिजाभाऊ गोडे (हिंजवडी से निगडी), अरविंद भिमराव हिंगोले (हिंजवडी से दिघी), विवेक सुरेश वल्टे (हिंजवडी से भोसरी एमआयडीसी), अशोक लक्ष्मण गवारी (हिंजवडी से पिंपरी), मोहन लालप्पा जाधव (वाकड से भोसरी), संभाजी गोपाल पाटील (सांगवी से चिंचवड), श्रीकांत अंकुश पाटील (सांगवी से भोसरी एमआयडीसी), शिवाजी टोकाजी टोके (दिघी से चिंचवड), ज्ञानोबा नामदेव निकम (पिंपरी से हिंजवडी), वर्षाराणी विश्वंभर घाटे (चिंचवड से हिंजवडी), भरत विठ्ठलराव चापाईतकर (चिखली से वाकड), ज्ञानेश्वर बालासाहेब बाजगिरे (तलेगांव दाभाडे से वाकड), रमेश महादेव केंगार (तलेेगांव दाभाडे से सांगवी), वैभव हणमंत सोनावणे (तलेगांव दाभाडे से पिंपरी), मधुसुदन रामकृष्ण घुगे (चिखली से हिंजवडी), योगेश भास्कर शिंदे (चिखली से आलंदी), संदिप अशोक बागुल (चिखली से चाकण), सीता वामन वाघमारे (निगडी से दिघी), रघूनाथ मंगलू भोये (निगडी से आलंंदी प्रमोद रामकृष्ण कोठारे (भोसरी से देहुरोड), आबुबकर म्हमुलाल लांडगे (देहूरोड से सांगवी), जालिंदर आबाजी जाधव (देहूरोड से चिंचवड), ईश्वर धुराजी जगदाळे (एमआयडीसी भोसरी से देहुरोड), रावसाहेब बंडु बांबले (एमआयडीसी भोसरी से तलेगांव दाभाडे), रुपाली निवास पाटोले-नारायण पाटील (एमआयडीसी भोसरी से हिंजवडी), शरद निवृत्ती आहेर (एमआयडीसी भोसरी से तलेगांव दाभाडे), प्राची गोरख तोडकर (एमआयडीसी भोसरी से देहूरोड), उत्कर्षा प्रमोद देशमुख (पिंपरी से हिंजवडी), हेमंतकुमार बाबुलाल कोकणी (एमआयडीसी भोसरी से हिंजवडी), अमित बालासाहेब शेटे (वाकड से तलेगांव एमआयडीसी), फारुख युकुब सय्यद सोलापूर (दिघी से तलेगांव एमआयडीसी), सचिन कोमलसिंग राऊल (दिघी से तलेगांव एमआयडीसी), सुधीर योगिराज पाटील (भोसरी से सांगवी), सचिन सुर्यवंशी (सांगवी से अपर पुलिस आयुक्त के रीडर), विक्रम चंद्रकांत पासलकर (चाकण से पिंपरी), संजय ढोंडीराम निलपात्रेवार (चाकण से चिखली), महेंद्र कारभारी आहेर (हिंजवडी से चिखली), रविंद्र कानु घिगे (दिघी से चिंचवड), कमलाकर किसन भोसले (तलेगांव दाभाडे से चिंचवड), सुरेखा गणपत सागर (आलंदी से पिंपरी), मधुमती तुकाराम शिंदे (चाकण से पिंपरी), अनिकेत शिवाजी हिवरकर (तलेगांव दाभाडे से वाकड), संभाजी यशवंत होलकर (निगडी से हिंजवडी), नम्रता आत्माराम डावरे (पिंपरी से भोसरी एमआयडीसी), दत्तु लक्ष्मण शिंदे (आलंदी से चिखली), विजय दिपक जगदाले (चाकण से देहुरोड), गिरिष नामदेव चामले (कंट्रोल रूम से हिंजवडी)