पुणे में मालिश के चलते 12 साल के लड़के की मौत

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में मालिश करने से 12 साल के लड़के की मौत होने की घटना घटी। स्कूल के बाथरुम में पैर फिसलकर गिरने से रोहित शंकर तोडासे नामक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राथमिक इलाज के लिए उसे पुणे के एक बाबा के पास मालिश के लिए लेकर गए थे। लेकिन मालिश से और ज्यादा तकलीफ होने से उसे फिर से एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इस दौरान उपचार के समय शनिवार को उसकी मौत हो गई।
रोहित यह महात्मा फुले स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। रोहित 14 जनवरी को स्कूल के बाथरुम में पैर फिसलने से पेट के बलबूते गिर गया था। स्कूल से घर आने के बाद उसने अपनी मां को बताया कि उसका पेट दुख रहा है। रोहित की मां-पिता उसे नजदीक के हॉस्पिटल में लेकर गए। वहां के डॉक्टरों ने उसे बड़े हॉस्पिटल में भर्ती कराने की सलाह दी।
जिसके अनुसार रोहित के माता पिता ने उसे चिंचवड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन हॉस्पिटल का खर्च काफी महंगा होने की वजह से रोहित को वापस घर लेकर आ गए। उसके बाद रोहित को पुणे के कर्वेनगर स्थित एक बाबा के पास लेकर गए। उस बाबा ने रोहित की तेल से मालिश की। उसके बाद रात को रोहित को फिर से पेट में काफी दर्द होने लगा, उसने यह बात अपनी मां को बतायी। रोहित का मूत्र बंद होने से पेट ज्यादा दर्द करने लगा था। शुक्रवार को उसे फिर से पिंपरी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान शनिवार की सुबह पौने आठ बजे के करीब उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक स्पायनल कॉड दब जाने की वजह से उसकी मौत हुई है। ज्यादा मालिश के प्रेशर से उसकी मौत हो गई।