पिंपरी चिंचवड: 9 घँटे में अपहृत बच्ची सुरक्षित रिहाई

दो आरोपी गिरफ्तार; फिरौती के लिए की थी वारदात

पिंपरी। संवाददाता – पिंपरी चिंचवड की उद्योगनगरी में गुरुवार शाम तब खलबली मच गई, जब सरेराह दिन दहाड़े एक 12 साल की लड़की को अगवा कर लिया गया। यह वारदात चिंचवड में रेलवे स्टेशन के सामने क्वीन्सटाउन सोसाइटी के पास तब हुई जब बच्ची स्कूल से घर लौट रही थी। चार बजे के करीब वह स्कूल बस से उतरकर सोसाइटी के बगल की दुकान में पेन खरीदने गई थी। यहां पहले से ताक में बैठे अपहरणकर्ताओं ने उसे जबरन कार में बिठाकर अगवा कर लिया। नौ घन्टे की मशक्कत के बाद पिंपरी चिंचवड पुलिस ने लड़की को हिंजवड़ी के नेरे इलाके से सुरक्षित छुड़ा लिया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर है।

अपहरण

माही अवध जैन (12) निवासी क्वीन्सटाउन सोसाइटी, चिंचवड, पुणे ऐसा बच्ची का नाम है। इस अपहरण के मामले में नितिन सत्यवान गजरमल (25) निवासी देवगांव, परांडा, उस्मानाबाद, फिलहाल नेरे, मुलशी, पुणे और जितेंद्र पप्पूराम बंजारा (21) निवासी थेरगांव, वाकड़, पुणे को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक सिनेमा हॉल में काम करता है जबकि दूसरा डिलीवरी बॉय का काम करता है। इस बारे में बच्ची के मामा आलोक नेमचंद कटारिया (35) निवासी क्वीन्सटाउन सोसाइटी, चिंचवड, पुणे ने चिंचवड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार, बीती शाम 4 बजे वह स्कूल से घर लौट रही थी, सोसाइटी गेट पर बस से उतरने के बाद उसने गेट पर अपना बैग रखा और सोसायटी के बगल में रही माय मार्ट नामक दुकान में पेन खरीदने गई। तब वहां सुनहरे रंग की कार में पहले से ही घात लगाए बैठे दो लोगों ने उसे अगवा कर लिया। उसकी चीख- पुकार सुनकर दुकानदार युवक ने अपनी मोपेड से कार का पीछा किया लेकिन उस तक पहुंच नहीं पाया। उसने पहले बच्ची के घरवालों और बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी।

दिनदहाड़े बीच राह से एक लड़की को अगवा किये जाने की घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। पिंपरी चिंचवड पुलिस के सभी थाने और क्राइम ब्रांच के सभी दस्ते बच्ची की तलाश में जुट गए। पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए मगर उसमें जिस कार में बच्ची को अगवा किया गया उसका नँबर नजर नहीं आ रहा था। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने रात आठ बजे के करीब बच्ची के घरवालों को फोन कर फिरौती की मांग की। इस बीच बच्ची की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच के एक दस्ते ने लोकेशन ट्रेस कर उसे हिंजवड़ी के पास नेरे से सुरक्षित रिहा करा लिया। दोनों अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लिये जाने की भी खबर है। हालांकि इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।