13 वर्षीय किशोर को ब्लैकमेल कर लिए 7.50 लाख के जेवर

पुणे : आठवीं कक्षा में पढ़नेवाले एक 13 वर्षी किशोर को सिगरेट पीने के लिए विवश करने के बाद उसकी वीड़ियो ली। फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने और माता- पिता को दिखाने की धमकी देकर उससे साढे सात लाख रुपए के जेवर लेकर बेच दिए। जब किशोर के घर में जेवर नहीं मिले और अभिभावकों ने कड़ाई से पूछताछ की तब उसने सारी हकीकत बता दी, जिसके चलते यह पूरा मामला सामने आया। इस बारे में किशोर के पिता ने बिबवेवाड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर सराफा व्यवसायी समेत दो को गिरफ्तार किया है।

रेवनसिध्द शिलवंत (48) निवासी गंगानगर, फुरसुंगी, पुणे और आदित्य मधुकर वांद्रे (18) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं। पीड़ित किशोर को ब्लैकमेल करने के बाद मिले जेवर इन आरोपियों को बेचनेवाले दो किशोर उम्र के लड़कों को हिरासत में लिया गया। 18 जनवरी को पीड़ित किशोर के घर पर कार्यक्रम था, उसके लिए उसकी मां ने कपाट में रखे जेवर खोजे तो उन्हें नहीं मिले। पूरे घर में तलाशने के बाद भी जेवर न मिलने से शक होने पर पिता ने पीड़ित व उसके भाई दोनों से कड़ाई से पूछताछ की, तब यह मामला सामने आया।

पुलिस के अनुसार, 13 वर्षीय पीड़ित किशोर के दो दोस्त और आरोपी आदित्य ने उसे सिगरेट पिलाई और उसे मोबाईल में शूट कर लिया। इसके बाद उससे पैसों की मांग की, न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और उसके माता- पिता को दिखाने की धमकी दी। ड़र के मारे किशोर ने अक्टूबर से दिसंबर 2017 के बीच कभी पिता की जेब में से पैसे तो कभी घर में रखे जेवर चुराकर आरोपियों को दिए। तीन माह में उसने पूरे साढे सात लाख रुपए के जेवर चुराकर उसे ब्लैकमेल करने वाले उसके दोस्तों को दिए हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तब उन्होंने किशोर से लिए जेवर सराफा व्यवसायी रेवल शिलवंत को बेचने की जानकारी दी, इसके अनुसार आदित्य व रेवन को गिरफ्तार कर लिया गया और अन्य दो किशोर उम्र के लड़कों को हिरासत में लिया गया।