झोपड़ी में सो रहे मजदूरों को बालू से भरे डंपर ने कुचला, 13 की मौत

गुजरात के सूरत में एक भयानक हादसा हो गया। सुरत के पास कोसम्बा गांव में एक बालू से भरा डंपर ने झोपड़ी में सो रहे मजदूरों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 13 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए।

कोसंबा सूरत से लगभग 42 किमी दूर एक गाँव है। इस गाँव में एक भवन का निर्माण चल रहा है। इस निर्माण पर काम करने के लिए राजस्थान से श्रमिक आए हैं। बच्चों सहित 22 लोग झोपड़ी में रह रहे थे। सभी लोग रात को सो रहे थे। इस दौरान एक डंपर चालक का अपने वाहन से नियंत्रण खो गया और डंपर सड़क से हटकर एक झोपड़ी में जा घुसा। इस दौरान डंपर के वहां सो रहे मजदूरों को कुचल दिया।

इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 11 लोग घायल हो गए है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने 11 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल थे। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया है।