15 साल की उम्र में बने शातिर वाहन चोर, अब भुगतेंगे सजा

निगड़ी पुलिस ने दो नाबालिगों को किया गिरफ्तार, 20 गाड़ियां बरामद

पुणे : पुणेसमाचार आॅनलाइन
शहर से गाड़ियां चुराकर दूर-दराज़ के इलाकों में बेचने वाले दो नाबालिग युवकों को निगड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है। पुलिस को उनके पास से 20 गाड़ियां भी मिली हैं। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मी फारुख मुल्ला, नितिन बहिरट और जामिर तांबोली को खबर मिली थी कि आरोपी चिंचवड़ के थर्मक्स चौक पर आने वाले हैं। इसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को चोरी के स्कूटर के साथ धरदबोचा। बाद में पुलिस ने उनके पास से 20 बाइक भी जब्त कीं, इस तरह पुलिस ने आरोपियों से कुल 7 लाख 33 हजार कीमत का माल बरामद किया है। दोनों आरोपी देहूरोड, डेक्कन,पुणे ग्रामीण से गाड़ियां चुरा चुके हैं।

खरीदने वाले भी गिरफ्त में  
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शहर के अलग अलग हिस्सों से गाड़ियां चुराकर ग्रामीण इलाकों में महज तीन से चार हजार रुपए में उन्हें बेच देते थे। पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने के आरोप में संजय  लक्ष्मण गुदाडावत, शिवभगत राजकमल बिरावत और इकबाल रामसिंह नानावत नामक युवकों को भी गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई को  पुलिस उपआयुक्त गणेश शिंदे , सहायक पुलिस आयुक्त सतीश पाटिल के मार्गदर्शन में निगड़ी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजयकुमार पलसुले, पुलिस निरीक्षक शंकर अवताड़े, फारूक मुल्ला, नितिन बहिरट,मंगेश गायकवाड़, नारायण जाधव, तात्या तापकिर, रमेश मावसकर, राम साबले, जामिर तांबोली, किशोर पढेर, विलास केकान , मछिन्द्र घनवट और उनकी टीम ने अंजाम दिया।