हडपसर में संदिग्ध रूप से मरे 15 कुत्ते

हडपसर में संदिग्ध रूप से मरे 15 कुत्ते
पुणे समाचार
पुणे के हडपसर इलाके में 15 कुत्तों की संदिग्ध रूप से मौत होने से हडकंप मच गया है। अचानक एक साथ इतनी तादाद में कुत्तों की मरने की वजह से इलाके में यह काफी चर्चा का विषय बन गया है। इस घटना का खुलासा आज (शनिवार) सुबह हुआ। हडपसर ने रहनेवाले नागरिक काफी हैरान है कि आखिरकार इन कुत्तों की मौत कैसे हुई।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार हडपसर में म्हाडा कॉलनी के पास आज सुबह 15 कुत्तों की लाश पायी गई। यह सभी कुत्ते मृतक अवस्था में पाए जाने की वजह से नागरिकों को कुछ गड़बड़ महसूस हुआ। नागरिकों ने इस बात की जानकारी तुरंत हडपसर पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर दाखिल होकर घटना की जांच करने में जुट गई थी। मृतक सभी कुत्तों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है। नागरिकों को लगता है कि शायद किसी ने कुत्तों को जान बूझकर खाने में कुछ देकर मारा है। यह सभी स्ट्रीट डॉग हैं। नागरिकों का मानना है कि 15 कुत्ते एक साथ मरना मतलब किसी ने जान बूझकर कुत्तों को मारा होगा।

पुलिस ने इस बारे में बताया कि कुत्तों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। कुत्तों का विसेरा भी प्रीजव करके रखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि कुत्तों की मौत किस वजह से हुई है। इस घटना का पंचनामा कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है। पशुप्रेमियों में इस घटना के बाद खासी नाराजगी देखी गई है।