सुपर मार्केट दुकान से 15 किलो गांजा बरामद

पिंपरी। एक सुपर मार्केट दुकान में गांजा बिक्री शुरू रहने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने बावधन में एक सुपर मार्केट दुकान और उसके दुकानदार के घर से 15 किलो 809 ग्राम गांजा जब्त किया है। सोमवार को दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब की इस छापेमारी के बाद प्रेमसिंग रतनसिंग चंपावत (38, निवासी पाटीलनगर, बावधन, मूल निवासी राजस्थान) नामक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ पुलिस नाईक संतोष भालेराव ने हिंजवडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल को मुखबिर से खबर मिली कि बावधन के पाटिलनगर में हिराई निवास बिल्डिंग में प्रेमसिंह चंपावत की वेलकम सुपर मार्केट नामक दुकान में गांजा बिक्री शुरू है। इसके अनुसार पुलिस टीम ने चंपावत की दुकान छापा मारा। दुकान के अलावा चंपावत ने अपने घर पर भी गांजा स्टॉक कर रखा हुआ था। दुकान व मकान में छापेमारी करते ह पुलिस ने 15 किलो 809 ग्राम गांजा, मोबाईल फोन, वजनकाटा, प्लास्टिक बैग्स, गोगो गांजा भरून ओढण्याच्या उपयोगाचे साधन, नकदी आदि कुल चार लाख 58 हजार 915 रुपये का माल जब्त किया गया। इस बारे में हिंजवड़ी पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।