15 साल बाद एडिलेड फतह, टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में कंगारुओं को पीटा

एडिलेड : समाचार एजेंसी – टीम इंडिया ने गेंदबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 31 रनों से अपना नाम कर लिया है। एडिलेड ओवल मैदान पर 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवें दिन 291 रन बनाकर ढेर हो गई। इस जीत के साथ भारत ने 4 टेस्ट मैचों सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की पहली पारी में बनाए 250 रन के जवाब में मेजबान टीम पहली पारी में 235 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। बता दें कि विराट कोहली भारत के पहले ऐसे कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज का पहला ही टेस्ट मैच जीता है। ऑस्ट्रेलिया में खेली गईं पिछली 11 टेस्ट सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट मैच कभी नहीं जीता था. एडिलेड की बात करें तो इस मैदान पर टीम इंडिया को 15 साल बाद जीत मिली है।

मुकाबले के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में 307 रन बनाए थे। भारत को पहली पारी के आधार पर 15 रनों की बढ़त मिली थी। पहली पारी के शतकवीर (123) और दूसरी पारी में 71 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। भारत के लिए पहले मैच में आर अश्विन और जसप्रती बुमराह ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। वहीं, मोहम्मद शमी ने 5 और इशांत शर्मा ने 2 विकेट चटकाए।

इससे पहले भारत ने कंगारुओं को जनवरी, 2008 में हराया था। अनिल कुंबले की कप्तानी में पर्थ के मैदान पर खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया ने 72 रनों से जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज जोश हेजलवुड रहे। उन्हें आर अश्विन ने पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, नाथन ल्योन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रलिया के लिए दूसरी पारी में शॉन मार्श (60) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। मार्श के अलावा टिम पेन (41), ल्योन (38) पैट कमिंस (28), मिशेल स्टार्क (28) ने अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। भारत को अंतिम विकेट हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। ल्योन और हेजवुड ने आखिरी विकेट लिए 32 रन जोड़े।  आखिरी दिन 4 विकेट पर 104 रन से आगे खेलते उतरी मेजबान टीम का काफी दारोमदार शॉन मार्श (60) और ट्रेविस हेड (14) पर टिका था। लेकिन दोनों ही पहले सत्र में पवेलियन लौट गए। एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रन पर सात विकेट गंवाकर जूझ रही थी और लग रहा था कि भारतीय टीम कंगारुओं को 200 के स्कोर से पहले ढेर कर देगी। मगर इसके बाद पेन, कमिंस और स्टार्क ने संघर्षपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को करारी शिकस्त से बचा लिया।

मैच के बाद कोहली
विराट कोहली ने कहा कि यह जीत हमारे लिए बहुत बड़ी है। उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा की काफी तारीफ की। कोहली ने कहा कि पुजारा ने पहली पारी में निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अच्छे रन जोड़े। हमने चार गेंदबाजों के साथ अच्छी गेंदबाजी की। भारतीय गेंदबाजों ने दोनों पारियों में विपक्षी टीम को ऑल आउट किया, यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।

कोहली ने ये भी कहा कि जीत तो अहम है लेकिन हम इस पर पूरी तरह खुश नहीं हो सकते। हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के पहले ओवर में इशांत शर्मा की गेंद पर आरोन फिंच को अंपायर ने LBW दे दिया था लेकिन रिव्यू में पता चला कि इशांत का पैर पॉपिंग क्रीज से आगे था। कोहली ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अब ये गलतियां नहीं दोहराई जाएंगी।