ट्रेन में बिना टिकट सफर करने के मामले में 15727 लोग पकड़े

पुणे समाचार

पुणे मंडल के पुणे-मलवली, पुणे-बारामती, पुणे-मिरज तथा मिरज-कोल्हापुर सेक्शन में व्यापक टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। अप्रैल महीने में टिकट जांच के दौरान कुल 36 हजार 269 मामलों में 2 करोड़ 4 लाख 4 हजार रुपए की राशि जुर्माना के तौर पर वसूल किया गया है। जिसमें बिना टिकट सफर करनेवाले 15727 लोग यात्रा करते हुए पकड़े गए हैं। जिनसे कुल 1 करोड़ 6 लाख 17 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। जिसमें लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

यह कारवाई मंडल रेल प्रबंधक मिलिंद देऊस्कर तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रफुल्ल चंद्रा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटिल के नेतृत्व में टिकट जांच निरिक्षकों तथा रेल सुरक्षा बल के सहयोग से की गई।