राज्यभर में गणेश विसर्जन के दौरान 16 लोगों की डूबने से मौत, पुणे जिला में पांच डूबे

पुणे | समाचार ऑनलाइन

राज्यभर में गणेश विसर्जन के दौरान विभिन्न स्थानों में कुल 16 लोगों की डूबने से मौत हो गई। जिसमें पुणे सहित भंडारा, सोलापुर, शिर्डी, अमरावती, सातारा, बुलडाणा और जालना के गणेश भक्तों का समावेश है। साथ ही इस घटना में दो लोग गंभीर घायल हुए हैं। पुणे के देहूगांव में इंद्रायणी नदी में गणपति विसर्जन करते समय एक 19 साल के युवक की डूबकर मौत हो गई। संदीप सालुंखे इस युवक का नाम है। इस घटना की वजह से इलाके में शोक की लहर फैल गई है। साथ ही जुन्नर तहसील में चार और लोगों की डूबने से मौत हो गई है।

[amazon_link asins=’B01FM7GG58,B0756RCTK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’61aaa703-bfc0-11e8-8e6f-8db181061d33′]

खड़की में डीजे वाद विवाद के चलते स्टेज गिरा, कैन्टोमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष घायल

पुणे ग्रामीण में दो घटनाओं में इंद्रायणी नदी में डूबने से एक गणेश भक्त की मौत हो गई। युवक के डूबने की खबर मिलते ही एनडीआरएफ के जवानों ने तुरंत रेस्क्यू काम शुरु किया था। करीबन तीन घंटे के बाद जवानों ने युवक को ढूंढने में सफलता हासिल की। पानी से जब बाहर निकाला गया तब वह जिंदा था उसके बाद तुरंत पिंपरी के वायसीएम हॉस्पिटल में दाखिल किया गया। उपचार के दरम्यान युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने गणेशमूर्ति का विसर्जन करने के लिए गहरे पानी के अंदर नहीं जाने की अपील की। साथ जुन्नर तहसील में गणपति विसर्जन के दरम्यान चार लड़कों की पानी में डूबकर मौत हो गई। कावल पिपंरी में कल शाम यह घटना घटी। लड़कों को हॉस्पिटल में एडमिट करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

खड़की में डीजे के लिए एनओसी नहीं देने पर पुलिस का फोड़ा सिर

नगर के संगमनेर शहर में प्रवरा नदी में गणेश विसर्जन के लिए दो युवक पानी में उतरने के दौरान बह गए थे, जिसमें से एक युवक को बचा लिया गया। नीरव जाधव यह लापता है। अमरावती के वरुड तहसील में एक खदान में गणेश विसर्जन के लिए पानी में उतरे राहुल नेरकर नामक युवक की डूबकर मौत हो गई। सातारा के माहुली गावं के पास कृष्णा नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। सोलापुर में एक युवक की विसर्जन के दौरान मौत हो गई। बुलडाणा के शेलगांव बांध में गणेश विसर्जन के लिए पानी में उतरे महादेव ताकतोड और पुरुषोत्तम सोलाके इन दोनों की डूबने से मौत हो गई और दो लोग जख्मी हैं।

[amazon_link asins=’B07DB85QZ3,B07FH4PDHJ,B0756RCTK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’56d0cac9-bfc0-11e8-8280-69faebafb4d6′]

जालना शहर के मोती तलाब में गणपति बाप्पा विसर्जन के लिए काफी भीड़ जमा थी। शाम पांच बजे के करीब मोती तलाब में गणपति विसर्जन के लिए आए थे। अमोल संतोष रणमुले यह तलाब में पानी में उतरा था लेकिन पानी की गहराई का अनुमान नहीं लगा पाने की वजह से डूबने से मौत हो गई। लक्कडकोट क्षेत्र के निहाल खुशाल चौधरी (26), शेखर मधुकर भदनेकर (20) का पानी में डूबकर मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मोती तलाब में सुरक्षा बढ़ गई थी।