लाइव रिकॉर्डिंग करते हुए फांसी झूल गया 16 वर्षीय किशोर

पुणे। संवाददाता – दादी द्वारा मोबाइल का अति इस्तेमाल करने से मना करने पर नाराज होकर एक 16 साल के किशोर ने ऐसा कदम उठाया जिससे पूरे पुणे शहर में सनसनी फैल गई। दादी से नाराज इस किशोर ने लाइव रिकॉर्डिंग करते हुए फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि किशोर मोबाइल पर टिक टॉक और ऑनलाइन पबजी गेम खेलने का आदी हो चुका था। मामला पुणे के बिबवेवाडी पुलिस थाने की सीमा का है। इस बारे में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
बिबवेवाड़ी पुलिस के मुताबिक, 16 वर्षीय किशोर बिबवेवाड़ी में अपनी दादी के साथ रहता है। उसके पिता नहीं है और माँ मुंबई में है। वह मोबाइल का काफी आदी है। इसलिए उसने नौवीं के बाद स्कूल भी छोड़ दिया। वह लगातार मोबाइल टिक टॉक वीडियो और ऑनलाइन पबजी गेम खेलता था। इस वजह से उसकी दादी ने लगातार उसे मोबाइल का अति इस्तेमाल न करने की सलाह देती। वह उसे समझाती थी कि मेरे जाने पर तुम्हारा क्या होगा। हालांकि वह अपनी दादी की बात नहीं सुनता था।
पिछले हफ्ते उसकी दादी ने मोबाइल फोन का अति उपयोग नहीं करने को लेकर उसे डांट भी दिया। इस वजह से वह काफी निराश था। वह मोबाइल का भी कम इस्तेमाल कर रहा था। सोमवार की शाम उसकी दादी एक कमरे में सो रही थीं। उस समय उसने दूसरे कमरे में मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। इसके बाद साड़ी के सहारे फंदा बनाकर फांसी लेकर उसने आत्महत्या कर ली। दादी के नींद से उठने के बाद, यह सब सामने आया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को किशोर के कमरे एक मोबाइल मिला। इसमें उसकी आत्महत्या की रिकॉर्डिंग है।बहरहाल बिबवेवाड़ी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।