वाशिम के हॉस्टल में 190 छात्र पॉजिटिव, पहले भी 39 मिले थे संक्रमित  

वाशिम. ऑनलाइन टीम : महाराष्ट्र में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है बीते 24 घंटों में पूरे राज्य में 8807 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 80 लोगों की मौत हुई है।  विदर्भ के कई जिले हॉटस्पाट के रूप में उभरे हैं। इस बीच, वाशिम जिले के एक हॉस्टल में 190 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी छात्र एक हॉस्टल में रहते थे।  ज्यादातर छात्र अमरावती जिले के दूरदराज इलाकों के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, रिसोड़ तहसील के ग्राम देगांव स्थित निवासी आश्रम शाला के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों में कोरोना के लक्षण दिखाई गए। जब छात्रों की जांच हुई तो छात्र संक्रमित पाए गए। इस खबर के बाद से जिला प्रशासन ने पूरे स्कूल परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है तथा सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।  जिलाधिकारी ने भी हॉस्टल का जायजा लिया है। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज शुरू है। इस हॉस्टल में कुल 346 छात्र हैं, जिनमें से 190 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 39 छात्र पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस प्रकार हॉस्टल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 229 पहुंच चुकी है।

इस बीच मुंबई में भी कोरोना केस के बढ़ते केस के बीच प्रभारी मंत्री असलम शेख ने इस बात पर नाराजगी जताई कि बाजारों में और सड़कों पर नागरिकों की भीड़ दिखाई देती है। शादी समारोह में 300-400 लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। नियमों के इस तरह उल्लंघन से कोरोना वायरस को फैलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने संकेत दिया है कि अगर मुंबई के लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया, तो मुंबई में लॉकडाउन लगाना ही पड़ेगा।  साथ ही बताया कि मुंबई के सभी कोविड सेंटर्स फिर से शुरू किए जा रहे हैं। मुंबई महानगर पालिका आयुक्त ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।