1984 बैच के आईपीएस के.एस द्विवेदी बने बिहार के नए डीजीपी

बिहार : बिहार के नये डीजीपी के नाम की घोषणा कर दी गई है। 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी के.एस द्विवेदी बिहार के नए डीजीपी होंगे। वो मूल रूप से यूपी के ओरैया के रहने वाले हैं।

बिहार के मौजूदा डीजीपी पीके ठाकुर कल यानि 28 फरवरी को अपना कार्यकाल पूरा कर रिटायर हो रहे हैं। जिसके बाद द्विवेदी बतौर डीजीपी पदभार ग्रहण करेंगे। द्विवेदी अभी बिहार में डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात हैं। वो मूल रूप से यूपी के ही रहने वाले हैं।

डीजीपी के.एस द्विवेदी का कार्यकाल 31 जनवरी 2019 तक होगा। द्विवेदी भागलपुर के एसएसपी के तौर पर काफी चर्चित हुए थे। जब भागलपुर सांप्रदायिकता की आग में झुलस रहा था तब द्विवेदी ने बतौर एसएसपी वहां हालात को काबू कर के उल्लेखनीय कार्य किया था। द्विवेदी अगले 10 महीने तक बिहार पुलिस के प्रमुख के तौर पर काम करेंगे। सरकार द्वारा डीजीपी के नाम की अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही पहले से चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया है।