2 दिनों की लड़ाई के बाद इजरायल-गाजा में संघर्ष विराम

जेरूसलम, 14 नवंबर (आईएएनएस)| गाजा में इजरायल और आतंकियों के बीच दो दिनों तक लड़ाई चलने के बाद गुरुवार को संघर्ष विराम लागू हो गया है। यह लड़ाई तब शुरू हुई जब इजरायल ने मंगलवार को हवाई हमले में गाजा पट्टी में फिलीस्तीन इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) आतंकी समूह के सबसे वरिष्ठ कमांडरों में से एक अबू अल-अता को मार गिराया।

पीआईजे के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि युद्ध विराम गुरुवार को सुबह 5.30 बजे से लागू हुआ, इजरायल की ओर से विकास का पुष्टि होना बाकी रहा।

गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल की ओर से हुए आक्रमण में 32 फिलीस्तीन मारे गए हैं जबकि 63 लोगों का इलाज इजरायल में चोट और तनाव के लक्षणों के मद्देनजर किया गया है।

मध्य-पूर्व में युनाइटेड नेशंस के शांति दूत निकोलय म्लादेनोव ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र और मिस्र दोनों ने गाजा और इसके आसपास युद्ध की खतरनाक स्थिति को रोकने का कठिन प्रयास किया है।

अल-कुद्स ब्रिगेड्स (पाआईजे की सैन्य शाखा) के मुताबिक, अबू अल-अता (42) अपने सैन्य परिषद के सबसे प्रमुख सदस्यों में से एक और गाजा पट्टी के उत्तरी भाग के कमांडर थे।