2.0 ने पहले दिन ही कमाए इतने करोड़

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टार्र फिल्म 2.0 को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के हिंदी वर्जन को लेकर अच्छी खबर आ रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन लगभग 25 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। माना जा रहा है कि वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन और बढ़ेगा। इस सप्ताह फिल्म के 100 से 150 करोड़ का बिजनेस करने का अनुमान है। ‘2.0’  के शुरूआती रूझान को लेकर फिल्म एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया है कि ‘2.0 के हिंदी वर्जन ने पहले दिन लगभग 25 करोड़ रुपए कमाए हैं। ये शुरूआती आंकड़े हैं और भी बड़े नंबरों की उम्मीद है।’

2.0 फिल्म में जबरदस्त टेक्नोलॉजी के साथ ‘थ्री डी’ का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस राशि की रिकवरी करने के लिए फिल्म को अभी काफी बिजनेस की ज़रूरत है। ‘2.0’ के मिक्स रिव्यू सामने आ रहे हैं। लोगों ने फिल्म के ग्राफिक्स को खूब पसंद किया गया है, लेकिन कहानी को कमजोर बताया है।

रमश बाला ने बताया है कि ‘2.0’ ने कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर 8.25 करोड़ रु. की कमाई की है। निजाम में भी ‘2.0’ ने लगभग 4.73 करोड़ रु. की कमाई की है। वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि रजनीकांत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा से ज्यादा कमाई करेगी। बता दें कि 2.0 को लायका प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है और हिंदी वर्जन को धर्मा प्रोडक्शन डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है। जबकि इसके निर्देशक एस. शंकर हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के जरिए 370 करोड़ रुपए कमाई कर ली है। ‘2.0’ की एडवांस बुकिंग में ही 10 लाख टिकटें बिक गई थीं।