टीम इंडिया को बड़ा झटका, पृथ्वी शॉ इस वजह से हुए बाहर

सिडनी : समाचार एजेंसी –  भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है। सिडनी में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया अभ्यास मैच के दौरान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। उनकी एडी में उस वक़्त चोट लगी, जब वो फील्डिंग के दौरान बाउंड्री लाइन पर कैच लेने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद फीजियो और सपोर्ट स्टाफ की मदद से उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी चोट के कई तरह के स्कैन किए हैं। चोट कितनी गंभीर है इस बारे में अब तक कोई खबर आधिकारिक रूप से नहीं आई है। बता दें कि युवा बल्लेबाज शॉ धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं।

19 वर्षीय शॉ बाउंड्री लाइन पर सीए एकादश के ओपनर मैक्स ब्रंट का कैच लेने की कोशिश में चोटिल हो गए। शॉ के चोटिल होने के बाद 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच को लेकर उनकी फिटनेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। शॉ शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अभ्यास मैच की पहली पारी में 69 गेंदों में धुआंधार 66 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके भी जड़े। वो स्पिनर डेन-डेन फॉलिन्स की गेंद पर बड़े ही रोचक तरीके से आउट हुए थे।

पृथ्वी शॉ की चोट टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बन गई है। यदि वो पहले टेस्ट से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो ओपनिंग जोड़ी एक बार टीम के लिए बड़ी समस्या बन जाएगी। इसके साथ ही लोकेश राहुल पिछले काफी समय से फेल हो रहे हैं, वहीं मुरली विजय की टीम में वापसी हुई है। ऐसे में हो सकता है कि टी-20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए शिखर धवन को टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिल जाए।